दुनिया के इन देशों में दिखता है आधी रात में सूर्य, नजारा देख चौंधियां जाएंगी आंखें

Zee News Desk
Oct 11, 2024

आधी रात को सूरज का निकलना एक सामान्य घटना नहीं है. यह कुछ खास देशों में होता है.

इस प्राकृतिक घटना के पीछे मुख्य कारण पृथ्वी का झुकाव और उसकी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा है.

मिडनाइट सन

ऐसे कई देश हैं जहां साल के कुछ महीनों में आधी रात को सूरज चमकता रहता है. इन देशों को आमतौर पर 'मिडनाइट सन' देशों के नाम से जाना जाता है.

नॉर्वे

नॉर्वे को ‘मिडनाइट सन की भूमि’ भी कहा जाता है. यहां करीब 70 दिनों तक सूरज आधी रात को चमकता रहता है.

स्वीडन

स्वीडन में भी करीब 50 दिनों तक आधी रात का सूरज देखने को मिलता है.

फिनलैंड

फिनलैंड-फिनलैंड में भी साल के कुछ महीनों में आधी रात का सूरज होता है.

आइसलैंड

आइसलैंड में भी यह खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

कनाडा

कनाडा के कुछ हिस्सों में भी आधी रात का सूरज होता है.

VIEW ALL

Read Next Story