गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है.

Riya Bawa
Mar 28, 2024

29 मार्च

इस साल 2024 में गुड फ्राइडे 29 मार्च, कल शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.

Know Mystery Of Number 33

33 साल की आयु में ही ईसा मसीह को सूली पर लटकाया, नंबर 33 का बाइबिल में 6 बार उल्लेख हुआ

कुर्बानी को याद

इस दिन ईसा मसीह की कुर्बानी को याद किया जाता है. ऐसे में इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है.

सूली पर चढ़ाया

गुड फ्राइडे के दिन ही लोगों की भलाई के लिए ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.

ब्लैक फ्राइडे

गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे/हॉली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जानते हैं.

Good Friday के दिन क्या होता है.

गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं.

इस दिन ईसाई धर्म के लोग काले कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं और शोक जताते हैं

'हे प्रभु इन्हें माफ करना क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं'

Good Friday को मनाने का मकसद

ईसा मसीह की तरह लोगों को माफ करने की और दया करने की भावना पैदा करें.

VIEW ALL

Read Next Story