लग्ज़री विदेशी गाड़ियों में घूमते हैं मंत्री से लेकर संतरी, लेकिन भारत का ये नेता आज भी इस्तेमाल करता है एंबेसेडर कार

Taushif Alam
Apr 20, 2024


पूरे देश में 7 फेज में इलेक्शन होना है. इस बीच दूसरे फेज के लिए कैंडिडेट्स अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं.


नेताओं के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.


TDP के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने कुप्पम विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.


दरअसल, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू के पास एक एंबेसेडर कार है, जो उन्होंने 1994 में खरीदी थी.


बीते सालों में भारत की राजनीति, नेता, प्रशासन और शासन में अगर कोई एक चीज कॉमन थी, तो वो है हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसेडर कार है.


भारत की सड़कों पर पीएम से लेकर सीएम तक, राजे-राजवाड़ों, सरकारी बाबुओं और आम आदमी के बीच भी एंबेसेडर कार ने अपनी पहचान बनाई थी.


हालांकि, अब नेताओं में इस कार का क्रेज कम हो गया है. क्योंकि आज नेताओं के पास एक से एक बड़ी लग्जरी कारें हैं.


वहीं, पूर्व सीएम ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया है, उससे यह पता चलता है कि उनकी बीवी के पास उनसे ज्यादा संपति है.

एंबेसेडर
ताजा हलफनामे के मुताबिक, नेता के पास महज 4.80 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 2.22 लाख रुपये की एंबेसेडर कार भी शामिल है.

भुवनेश्वरी
वहीं, उनकी बीवी भुवनेश्वरी के पास 810.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें हेरिटेज में 763.93 करोड़ रुपये के शेयर भी शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story