केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हलफनामें में हुआ बड़ा खुलासा; 4 लाख से ज्यादा वोटों से दी थी कन्हैया को पटखनी
Taushif Alam
Apr 20, 2024
बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं.
उन्होंने 19 अप्रैल को NDA गठबंधन कैंडिडेट के रूप में बेगूसराय संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पास 10.16 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास 4.15 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
सिंह के तरफ से दाखिल हलफनामें में साल 2023-2024 के लिए उनकी आय 16 लाख 61 हजार 990 रुपये दिखाई गई है.
इस इलेक्शन में गिरिराज सिंह का मुकाबला भाकपा उम्मीदवार अवधेश राय से हैं, जो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं.
बीजेपी नेता ने साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
कन्हैया कुमार इस बार कांग्रेस के टिकट पर देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
गिरिराज सिंह बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. वह 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री रहे हैं और 2010 से 2013 तक पशुपालन मंत्री भी रहे हैं.
इसके बाद वह 2019 में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बने. फिर जुलाई 2021 में वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बने.