क्रिकेट की दुनिया में 25 जून 1983 का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. वेस्टइंडीज को 2 बार वर्ल्ड कप जीतकर देने वाले क्लाइव लॉयड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की.
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में कम आंकते हुए किसी ने भी उन्हें फाइनल तक पहुंचने का नहीं सोचा था. लेकिन कपिल देव के नेतृत्व में टीम ने अद्भुत प्रदर्शन किया और सबको गलत साबित कर दिया.
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था.
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था.
लेकिन भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 140 रनों पर समेट दिया.
मदन लाल, मोहिंदर अमरनाथ और कपिल देव के बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
इस जीत ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत की और लोगों को एक नई प्रेरणा दी.
यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास हमेशा के लिए दर्ज हो गई है. 41 साल बाद भी इस जीत की गूंज हमें गर्व और प्रेरणा देती है.
T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को खेला जाएगा.