Ahoi Ashtami Vrat 2023

जाने अहोई अष्टमी का व्रत कब है और किन बातों का रखे ध्यान.

Ravinder Singh
Nov 02, 2023

व्रत तारिख

अहोई अष्टमी का व्रत 5 नवंबर, रविवार के दिन रखा जाएगा.

व्रत माताएं

अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपने बच्चों की सलामती और उज्ज्वल भविष्य के लिए रखती हैं.

व्रत का सही तरीका

अहोई अष्टमी का व्रत भी काफी कठिन होता है क्यूंकि यह करवा चौथ के व्रत की तरह ही निर्जला रखा जाता है.

किस भगवान की पूजा करें

अहोई अष्टमी के व्रत में भगवन शिव और माता पार्वती की पूजा के साथ-साथ कार्तिक और गणेश जी की पूजा भी की जाती है.

व्रत समापन

अहोई अष्टमी के व्रत का समापन रात को तारे को अर्घ्य देकर किया जाता है.

व्रत मान्यताऐं

व्रत को लेकर कुछ मान्यताऐं है, जैसे अहोई व्रत के समय किसी भी धारदार चीज़ का उपयोग नहीं करना चाहिए.

मान्यताऐं

व्रत वाले दिन मिटटी का भी कोई काम करने से बचना चाहिए.

अहोई अष्टमी व्रत के दौरान किसी भी व्यक्ति का अपमान और झगड़ा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है.

फल

ऐसा भी माना जाता है कि व्रत का भरपूर लाभ उठाने के लिए व्रत वाले दिन किसी जरूरतमंद या गाये को भोजन खिलाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story