सारा अली खान AI ने सारा अली खान को भी काफी प्यारा लुक दिया है. AI की पिक्चर्स में सारा अली खान काफी मासूम लग रही हैं.

Poonam
Jun 19, 2023

आलिया भट्ट AI की इन पिक्चर्स में आलिया भट्ट स्कूल ड्रेस पहने हुए एक क्यूट सी बच्ची की तरह लग रही हैं.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर को AI टूल्स की मदद से रेट्रो लुक दिया गया है. इस लुक में रणबीर भी काफी डैशिंग लग रहे हैं.

अर्जुन कपूर सारा, आलिया और रणबीर कपूर के अलावा AI ने अर्जुन कपूर की भी तस्वीर बनाई है. हालांकि अर्जुन कपूर की इस तस्वीर में उनकी बचपन में भी दाढ़ी मूछ दिखाई गई है.

सुहाना AI ने शाहरुख खान की बेटी सना की भी तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में सना काफी डीसेंट लग रही हैं.

टाइगर श्रॉफ AI की इस तस्वीर में टाइगर श्रॉफ का लुक भी काफी अलग लग रहा है, लेकिन कोई भी उन्हें एक ही नजर में आसानी से पहचान लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story