Avneet Kaur

अवनीत कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की एक हसीन अभिनेत्री है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल चुराती है.

Raj Rani
May 04, 2024

Avneet Kaur Instagram

अवनीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बन गया है.

Avneet Kaur Look

ये तस्वीरे 'हंगामा स्टाइल अवार्ड्स' शो की है जहां इस ग्लैमर लुक से अवनीत ने सब को घायल कर दिया है.

Avneet Kaur Outfit

शेयर की गई तस्वीरों में अवनीत ने सफेद रंग का बैकलेस गाउन पहना है, जिसमें आगे डीप वी नेकलाइन है.

Avneet Kaur Tattoo

अवनीत एक तस्वीर में अपनी बैक पर बना एक शानदार टैटू दिखते हुए नजर आ रही है.

Avneet Kaur Jewellery

अपनी इस लुक के साथ अवनीत कौर ने गोल्डन रंग का ब्रेसलेट और मैचिंग इयररिंग पहने हैं.

Avneet Kaur Makeup

अपने लुक को पूरा करने के लिए अवनीत ने न्यूड मेकअप किया है और हेयर स्टाइल में हाई बन किया है.

Avneet Kaur Glamorous Look

अवनीत कौर का यह ग्लैमरस लुक फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.

Avneet Kaur Shows

आपको बता दें कि 'अलादीन' और 'चन्द्रनंदनी' जैसे टेलीविजन शो से पॉपुलर हुई अवनीत कौर कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है.

Avneet Kaur Upcoming Movie

जल्द ही अवनीत कौर एक्टर सनी सिंह के साथ 'लव की अरेंज मैरिज' फिल्म में नजर आने वाली हैं.

VIEW ALL

Read Next Story