Manisha Rani Photo:

गोल्डन ड्रेस पहनकर मनीषा रानी ने दिए किलर पोज, फैंस की नहीं हट रही निगाहें

Muskan Chaurasia
May 07, 2024

Manisha Rani Latest Photo:

सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी आज लाखों दिलों पर राज करती हैं.

Manisha Rani Instagram:

हमेशा वो अपने नए-नए लुक्स के फोटो और वीडियो फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.

Manisha Rani Looks:

वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटो में उनका लुक काफी ज्यादा स्टालिश है.

Manisha Rani News:

मनीषा रानी गोल्डेन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है.

Manisha Rani New Pic:

वहीं, इस ड्रेस में उन्होंने बॉम्बे फैशन वीक में हिस्सा लिया. ड्रेस में कैप भी है, जिसे उन्होंने अपने सिर पर रखा हुआ है.

Manisha Rani Image:

मनीषा रानी के फैंस उन्हें देखकर दीवाने हो गए हैं. फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोगों को उनका ये अवतार काफी अच्छा और अलग लग रहा है.

Manisha Rani News Today:

जानकारी के लिए बता दें, 2024 में मनीषा रानी ने डांस-रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में वाइल्ड-कार्ड बनकर भाग लिया और फिर विनर भी बनी.

VIEW ALL

Read Next Story