पतले होंठ भी दिखेंगे अट्रैक्टिव, बस इन तरीकों से अप्लाई करें लिपस्टिक

Riya Bawa
Nov 13, 2024

जिन लड़कियों के पतले होंठ होते है उनके लिए लिपस्टिक लगाना सबसे मुश्किल होता है.

पतले होंठो के कारण लिपस्टिक हमेशा फैलने की समस्या हो सकती है.

कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप इसे रोक सकते हैं. यहां कुछ उपयोगी तरीके दिए गए हैं.

Lip Liner

लिपस्टिक लगाने से पहले अपनी लिपस्टिक की शेड का लिप लाइनर लगाएं. इससे आपकी लिपस्टिक फैलने की संभावना कम हो जाएगी.

Use a Primer

लिपस्टिक लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें इससे आपके होंठों पर एक स्मूद बेस बनता है.

Concealer or Foundation Base

लिपस्टिक को फैलने से बचाने के लिए अपने होठों के किनारों पर थोड़ा कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं और हल्के से ब्लेंड करें.

Matte Lipstick

मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें इससे लिपस्टिक फैलने की संभावना कम हो जाती है.

Blotting Technique

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू पेपर लें इसे अपने होंठो के बीच पर हल्कें से दबाएं इससे आपकी अतिरिक्त लिपस्टिक हट जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story