हमेशा हंसती-हंसाते रहने वाली भारती ने बचपन में किया स्ट्रगल
Riya Bawa
Jul 03, 2024
कॉमेडियन भारती सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं
भारती सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो नाम है जिससे आज हर कोई वाकिफ है.
अपने टैलेंट से भारती ने कॉमेडी इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वो शायद ही किसी दूसरी फीमेल कॉमेडियन ने किया होगा.
'लल्ली' के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं भारती सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना जा रही हैं.
'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह का जन्म 03 जुलाई, 1984 को अमृतसर में हुआ था.
2 साल की उम्र में ही भारती के सिर से पिता का साया उठ गया था. उसके बाद भारती की मां ने घर की सारी जिम्मेदारियां उठाई थी.
भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की जिसमें उसके 'लल्ली के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
इसके अलावा भारती 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल','खतरा खतरा खतरा', कॉमेडी दंगल, 'कॉमेडी नाइट्स लाइव', 'इंडिया गोट्स टैलेंट', 'नच बलिए', 'डांस दीवाने' जैसे रियलिटी शो में होस्ट व प्रतियोगी के रूप नजर आई.
भारती सिंह के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 'खिलाड़ी 786', 'जट एंड जूलिएट 2', 'सनम रे', अथवा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया है.
भारती सिंह की मुलाकात हर्ष लिंबाचिया से कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी. उसके बाद वर्ष 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
अब भारती और हर्ष का एक प्यारा-सा बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है.