बुधवार को गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

गणेश भगवान

सनातन धर्म में बुधवार को विशेष रूप विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की होती हैं. भगवान गणेश की आराधना करने से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है.

बुधवार के नियम

शास्त्रों के अनुसार बुधवार के दिन कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से दरिद्रता आ सकती है.

लेन-देन न करें

बुधवार को रुपयों-पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन उधार देने या लेने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

अभद्र शब्दों पर नियंत्रण

बुधवार के दिन बुध ग्रह की भी पूजा होती है. बुध ग्रह बुद्धि और वाणी के कारक हैं, इसलिए इस दिन किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए.

पश्चिम दिशा में न जाएं

बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है.

काले कपड़ों से बचें

शास्त्रों के अनुसार, बुधवार को काले कपड़े पहनने से दांपत्य जीवन में तनाव पैदा हो सकता है. इस दिन भूलकर भी काले कपड़े ना पहनें.

गरीब को दान दें

बुधवार के दिन किसी गरीब या गाय को घर से भगाना नहीं चाहिए. इससे बुध ग्रह पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है.

किन्नर का अपमान न करें

अगर बुधवार के दिन किसी किन्नर से सामना हो, तो उसे खाली हाथ न जाने दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किन्नर का मिलना शुभ माना जाता है.

कन्या का सम्मान करें

इस दिन कन्या पर हाथ उठाना अशुभ माना जाता है. उनकी छोटी-मोटी गलतियों को भी माफ कर देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story