Citroen Basalt भारत में हुई लॉन्च, कीमत और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान
Raj Rani
Aug 09, 2024
सिट्रोन इंडिया ने बेसाल्ट की कीमत की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.
कूप एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत 11,001 रुपये निर्धारित की गई है तथा यह कीमत 31 अक्टूबर तक की सभी बुकिंग के लिए मान्य है.
2024 बेसाल्ट में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है जो नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों रूपों में उपलब्ध है.
अंदर की तरफ, बेसाल्ट में C3 एयरक्रॉस से डैशबोर्ड दिया गया है और इसमें पीछे की तरफ़ कंटूर्ड हेडरेस्ट दिए गए हैं.
साथी ही इस सेगमेंट में पीछे की सीटों के लिए पहली बार एडजस्टेबल थाई सपोर्ट दिया गया है.
इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील और रियर एसी वेंट शामिल हैं.
बेसाल्ट पांच मोनोटोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है - पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड.
आपको बता दें कि सफ़ेद और लाल रंग के विकल्पों में कंट्रास्ट ब्लैक रूफ भी है.