दिवाली की शॉपिंग कर रहे है तो गिफ्ट में ना दें यह चीजें

Riya Bawa
Oct 25, 2024

दीवाली का पर्व लोग परिवार, रिश्तेदार और दोस्त के साथ मनाते है.

लोग दीवाली के लिए शॉपिंग करते हैं कपड़े खरीदतें हैं और ढेर सारी मिठाइयां भी खरीदते हैं.

त्योहार को सभी के साथ मनाने से ही खुशियां बढ़ती है.

लोग दीवाली के लिए तोहफें खरीदतें है लेकिन गिफ्ट का सिलेक्‍शन सही तरीके से किया जाए.

Watch

दीवाली में किसी को घड़ी गिफ्ट देना अशुभ माना जाता है इसे न किसी को दें और न किसी से लें.

Perfume

ऐसा माना जाता है कि परफ्यूम का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. दिवाली पर परफ्यूम देने से देने वाले को धन हानि हो सकती है.

Black Color Clothes

हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक काला रंग तो बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिन काले रंग का कपड़ा न दें

Footwear

दीवाली में किसी को जूते- चप्पल नहीं देना चहिए यह बेहद अशुभ माना जाता है.

Gold and silver coins

दीवाली के दिन चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन इसे किसी को देने से आपको धन हानि हो सकती हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story