मानसून में बालों में बढ़ गई है खुजली तो करें ये काम

Riya Bawa
Aug 11, 2024

Itchy Scalp Care in Monsoon

बारिश का मौसम हर किसी को राहत देता है साथ ही परेशानी भी देती है.

Itchy Scalp Hair Tips

इस मानसून में सिर में खारिश और बालों में डैंड्रफ (Dandruff) होना आम बात है.

Itchy Scalp in Monsoon

मानसून में स्कैल्प का ध्यान रखना अहम होता है और स्कैल्प पर खुजली करने से और ज्यादा नुकसान पहुंच जाता है.

Rid of Scalp Itching

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से खारिश ठीक हो सकती है ...

Fenugreek

एक चम्मच मेथी के दाने लें और उसमें एक चम्मच राई मिक्स कर लें. अब इस मिक्चर को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इस बालों के जड़ों में अच्छी तरह लगाएं.

Lemon

नींबू बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इसके कारण स्कैल्प में होने वाली खुजली को दूर किया जा सकता है.

Castor Oil

कैस्टर ऑयल की मदद से बालों में खुजली को दूर किया जा सकता है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आप 1 चम्मच अरंडी का तेल, 1 चम्मच सरसों का तेल और 1 चम्मच नारियल का तेल लेकर मिक्स कर लें.

Aloe Vera Gel

स्कैल्प की खुजली कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. आप नेचुरल और मार्केट वाला कोई भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं.

Apple Cider Vinegar

Apple Cider Vinegar सिर की खुजली दूर करने के लिए आप सेब का सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer

यह खबर केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story