बच्चे को नजर लगने पर आप घर में रखी लाल सूखी मिर्च से उसकी नजर उतार सकते हैं. 5 या 7 सूखी मिर्च लें और उन्हें बच्चे के सिर के ऊपर से 3 बार घुमाकर उन्हें जला दें.

Poonam
Sep 08, 2023

नजर उतारने के लिए नमक भी काफी अच्छा माना जाता है. हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर उसे 5 से 7 बार बच्चे के सिर से उतारकर नाली में बहा दें.

बच्चे की नजर उतारने के लिए राई भी लाभकारी होती है. एक मुट्ठी राई लेकर उसे बच्चे के सिर के ऊपर से 11 बार उतारें और उस राई को किसी खुली जगह पर फेक दें.

बच्चे को नजर लगने पर उसे अपने सीधे हाथ पर लिटा लें और फिर उसके सिर से पांव तक 7 बार फिटकरी उतारें. इसके बाद इस फिटकरी को आग में डाल दें.

नजर उतारने के लिए नींबू भी चमत्कारी माना जाता है. नींबू को पहले आधा काट लें. फिर इसमें 7 लौंग फंसा दें और फिर इसे बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार घुमाकर किसी पेड़ के नीचे फेक दें.

बच्चे को नजर लगने पर आप फिटकरी के साथ थोड़े से सरसों के दाने लेकर उन्हें बच्चे के ऊपर से 11 बार उतारें और उसे जला दें.

आप रूई की एक बाती बनाकर उसे सरसो के तेल में भिगो लें. इसके बाद इस बाती को बच्चे के ऊपर से 9 बार घुमाएं और फिर उसे जला दें.

VIEW ALL

Read Next Story