कौन सी चीज फ्रिज में रखने से बन जाती है जहर

Riya Bawa
Sep 01, 2024

अक्सर लोग सब्जियां या फल को फ्रिज में रखते है ताकि वे ताजे और फ्रेश रहे.

चीजों को फ्रेश रखने के चक्कर में यह भूल गए कि इससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है

आइए जानते है कौन से वो फल और सब्जियां है जिनको फ्रिज में रखने से सेहत खराब हो सकती है.

Tomato

टमाटर को फ्रिज में रखने से बचें क्योंकि फ्रिज में रखने से इसकी बाहरी परत खराब हो जाती है इसको कमरे के तापमान में ही रखें

banana

केले को हमेशा सामान्य तापमान में रखें इससे फ्रिज का तापमान केले को पकने से रोकता है.

Potato

फ्रिज का तापमान आलू के स्टार्च को तोड़ देता है जिस कारण आलू का मिठापन बढ़ जाता है

Bread

ब्रेड को सामान्य तापमान में रखें क्योंकि इसको बाहर रखने से ज्यादा देर तक चल जाती है

Garlic

लहसुन को भी फ्रिज में न रखे क्योंकि इसको प्रिज में रखने से इसके लाभकारी गुण खत्म हो जाते है

Coffee

फ्रिज में रखने से कॉफी जम जाती है इसे एयरटाइट डिब्बे में रखे जिससे कॉफी की महक बनी रहे

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story