लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं दिशा पाटनी

Happy Birthday Disha Patani

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं

Disha Patani bold pics

एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.

Disha famous moives

दिशा पाटनी अब लाखों दिलों पर राज कर रही है, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है.

Career

दिशा पाटनी ने अपना एक्टिंग करियर 2015 से तेलगु फिल्मों से किया था.

Birth and life

1992 में UP के बरैली शहर में Disha का जन्म हुआ और वह राजपूत खानदान से है. Disha के पिता पुलिस अफसर और मां स्वास्थ्य निरीक्षक है.

पढाई

दिशा पाटनी कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू की. दिशा ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.

फिल्मों में Debut

दिशा पाटनी ने अपना Debut तेलगु फिल्म Loafer में किया था, जिसका बजट 200 मिलियन था. हलांकि ये फिल्म इतनी कुछ खास नहीं चली.

Most Searched Celebrity

दिशा पाटनी को 2016 में Google पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली हस्तियों की सूची में पांचवें स्थान पर रखा गया था.

Disha Patani Instagram

दिशा पाटनी के 61.3 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है. सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं.

Fitness Enthusiast

दिशा पटानी को वर्कआउट करना बहुत पसंद है. अदाकारा Workout और Training Session के लिए समय निकाल लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story