डायरिया होने पर भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

बारिश के मौसम में अक्सर डायरिया की समस्या बढ़ जाती है. परतुं इस बार गर्मियों में डायरिया के केस आ रहे है.

What Is Diarrhea?

दस्त की समस्या होने पर मल पानी की तरह पतला हो जाता है.

Symptoms Of Diarrhoea

लूज मोशन, पेट में मरोड़, जी मिचलाना, सूजन, बुखार और डिहाइड्रेशन इसके मुख्य लक्षण हैं.

Reason Of Diarrhoea

डायरिया मुख्य रूप से वायरस और बैक्टीरिया के कारण होता है इसलिए हाइजीन का ध्यान रखें.

Prevention Of Diarrhoea

स्ट्रीट फूड न खाने से, साफ-स्वच्छ पानी पीने से और प्रॉपर हाइजीन बनाए रखने से वायरस और बैक्टीरिया के कारण होने वाले डायरिया से बचा जा सकता है.

Treatment Of Diarrhoea

डायरिया से जल्दी उबरने के लिए अधिक से अधिक लिक्विड पदार्थ जैसे पानी और जूस तथा लो-फाइबर युक्त डायट लेना हेल्दी हो सकता है.

Serious Treatment Of Diarrhoea

अधिक गंभीर मामलों में इंजेक्शन या एंटीबायोटिक्स से भी दस्त का इलाज करना पड़ सकता है.

Precautions Of Diarrhoea

डायरिया होने पर डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन, फाइबर से भरपूर सब्जियां जैसे गोभी और बीन्स का सेवन ना करें, सोडा, चाय और कॉफी भूलकर भी ना लें.

Rotavirus Vaccine

रोटावायरस टीका आपके बच्चे को रोटावायरस रोग यानी डायरिया से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है

Disclaimer

इस लेख में दी गई सूचना सामान्य जानकारी पर आधारित है. स्वास्थय से जुड़े किसी भी नुस्ख़े पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की स्लाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story