कर्ज मुक्ति के लिए क्या करना चाहिए? जानिए रामबाण उपाय जिनके करने से कर्जे से मिलेगा छुटकारा!

Zee Media Bureau
Jun 26, 2023

मंगलवार और बुधवार के दिन कभी लेन देन न करें. रोज़ हनुमानअष्टक का पाठ 7 बार करें, अगर रोज़ न हो सके तो कम से कम मंगलवार को जरूर करें.

बुधवार के दिन आप किसी व्यक्ति को कर्ज़ न दें, नहीं तो वह पैसा डूब सकता है.

मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और 'ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र का उच्चारण करते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं.

कर्ज़े से मुक्ति होने के लिए गजेन्द्र मोक्ष का पाठ रामबाण इलाज़ है. शनिवार को ऋण मुक्तेश्वर महादेव की पूजा करें.

माना जाता है की वृद्धि योग में लिया गया कर्ज़ कभी समाप्त नहीं होता, इसलिए वृद्धि योग में कभी भी कर्ज न लें

डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा एक चौकी पर बिछाएं. पूर्व दिशा की ओर मुंह रख कर माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उस सफ़ेद कपड़े पर एक-एक करके 5 गुलाब के फूल चढ़ाएं.

शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद एक नारियल पर एक काला धागा लें, जिसकी लम्बाई आपके बराबर हो. अपनी नियमित पूजा के बाद उसका भी पूजन करें तथा पूजा के बाद उस नारियल को चलती नदी में प्रवाहित कर दें.

इन सभी उपाय के साथ-साथ मेहनत भी करें और पैसे जोड़ें क्योंकि भगवान कहते हैं, "मैं सिर्फ रास्ता दिखा सकता हूं, चलना तुम्हारा काम है."

VIEW ALL

Read Next Story