मानसून में ये इंडोर पौधे घर की नमी को कर देंगे छूमंतर

Ravinder Singh
Jul 11, 2024

गर्मी के केहर से बचने के लिए हम बेसब्री से मानसून का इंतजार करते है.

लेकिन बारिश के बाद बहुत ही जल्दी उमस फैल जाती है जो बहुत परेशान करती है.

हवा में नमी होने के कारण घर के भीतर भी ह्यूमिडिटी हो जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते है.

इस ह्यूमिडिटी से बचने के लिए आप अपने घर में कुछ इंडोर प्लांट्स लगा सकते है, आईए जानें

Begonia

बिगोनिया एक बहुत ही सुन्दर पौधा है. ये ना केवल आपके घर के अंदर की नमी को सोखेगा बल्कि इस पौधे के रंग आपके घर के माहौल को खुशनुमा कर देंगे.

Peace Lily

ये पौधा नम मिट्टी में बढ़ता है. पीस लिली आपके घर की नमी को सोख्ता ही नहीं बल्कि आपके घर की हवा को शुद्ध और हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है.

Peperomia

इस पौधे की पत्तियां छोटी और सदाबहार होती हैं. इसे बेबी रबरप्लांट भी कहा जाता है. ये कुदरती निरार्द्रीकरण (dehumidifying) होता है.

Spider Plant

अगर आप भी पोधों की ज्यादा देखभाल नहीं कर सकते तो स्पाइडर प्लांट आपके लिए बिलकुल सही विकल्प है. ये तेजी से बढ़ता है और हवा की नमी को सोख्ता है.

Orchid

घर की नमी को दूर करने के लिए आर्किड एक सबसे आदर्श पौधा है. ये हवा की नमी को बहुत जल्दी सोख लेता है और इसे बढ़ाने के लिए सुखी मिटटी की आवश्यकता होती है.

VIEW ALL

Read Next Story