2019 की टीम और 2023 की टीम में कितना फर्क? जानिए किसको मिला मौका और कौन हुआ बाहर
Rajan Nath
Sep 05, 2023
Rohit Sharma:
2019 के विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे रोहित शर्मा। रोहित ने टूर्नामेंट का अंत 648 रनों के साथ किया था और इस बार विश्व कप में कप्तानी करेंगे.
Hardik Pandya:
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में भारत के लिए 226 रन बनाए और 10 विकेट लिए। इस बार वह टीम के उप-कप्तान भी है.
Virat Kohli:
2019 विश्व कप में निराशाजनक शुरुआत के बाद, विराट कोहली ने अपनी अगली 4 पारियों में लगातार चार अर्द्धशतक के साथ वापसी की थी.
Kuldeep Yadav:
कुलदीप यादव 2019 के विश्व कप के बाद काफी समय तक टीम से बाहर रहे लेकिन शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर 2023 विश्व कप में अपनी जगह बनाई है.
Ravindra Jadeja:
रवींद्र जडेजा ने 2019 में अपनी सबसे बड़ी पारियों में से एक पारी खेली थी. सेमीफाइनल में भारत 92/6 पर था जब उन्होंने भारी दबाव में सिर्फ 59 गेंदों में 77 रन बनाए थे.
Jasprit Bumrah:
2019 विश्व कप में जसप्रित बुमरा भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 9 मैचों में 20.61 की औसत से 18 विकेट हासिल किए थे.
Ishan Kishan:
एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद इस बारे ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है.
Shubhman Gill:
जहां 2019 में शिखर धवन ने भारत के लिए ओपनिंग की थी वहीं इस बार शुभमण गिल यह जिम्मेवारी निभाते हुए दिखाई देंगे.
Suryakumar Yadav:
2019 में जहां टीम ने केदार जाधव को मौका दिया था वहीं इस बार भारत ने 'SKY' यानी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है.
Axar Patel:
2019 में जहां विजय शंकर पर दाव खेला गया था वहीं इस बार अक्सर पटेल ने टीम में अपनी जगह बनाई है.
Shreyas Iyer:
दिनेश कार्तिक को इस बार मौका नहीं मिला लेकिन श्रेयस अय्यर को इस बार मौका दिया गया है.
Shardul Thakur:
जहां भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल को एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर रखा है वहीं शार्दुल ठाकुर को इस साल मौका दिया गया है.
Mohammed Shami:
एक बार फिर बुमराह और शमी की जोड़ी दिखाई देगी और उम्मीद है की यह जोड़ी इस विश्व कप में कारगार साबित होगी।
KL Rahul:
भारतीय टीम ने एक बार फिर के एल राहुल पर भरोसा जताया है.
Mohammed Siraj:
जहां 2019 में भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया था वहीं इस साल उनको मौका न देकर मोहम्मद सिराज पर दाव खेला गया है.