IPL 2024 के दूसरे फाइनलिस्ट का आज होगा फैसला, जानें क्या है दोनों टीमों की स्थिति

Raj Rani
May 24, 2024

IPL 2024 Qualifier 2

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर RR और SRH के बीच आज चेन्नई में खेला जाएगा.

Will Fight With KKR in Final

इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी. जीतने वाली टीम KKR के साथ फाइनल मैच खेलेगी.

IPL 2024 Qualifier 1

पहले क्वालीफायर में SRH को KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

RR Eliminator Match

वहीं RR ने एलिमिनेटर मैच में RCB के सपने को चकना चूर कर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया है.

SRH vs RR Last Match

आईपीएल 2024 के लीग चरण में SRH ने RR के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी.

SRH vs RR Head-to-Head Record

RR और SRH दोनों टीमों ने इस सीजन 13 मैच खेले जिनमें से दोनों टीमों ने 8 मैचों में जीत हासिल की, जबकि दोनों का 1-1 मैच टाई रहा है.

SRH vs RR IPL History

आईपीएल के इतिहास में अब तक RR और SRH के बीच 19 मुकाबले हुए हैं जिनमें से SRH ने 10 अथवा RR ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.

SRH vs RR Playoff

दोनों टीमों के बीच एकमात्र प्लेऑफ मैच हुआ है जिसमें RR ने जीत दर्ज की थी.

SRH vs RR Pitch Report

पिच रिपोर्ट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है.

SRH vs RR Prediction

ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो बेहतर रन रेट के कारण SRH फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story