आइए देखते हैं इस वर्ल्ड कप में कौन सी टीम किस रूप में नजर आएगी

Manpreet Singh
Jun 01, 2024

India

भारत की जर्सी ब्लू कलर की है जिसके कंधों और बांहों पर सैफ्रन रंग को शामिल किया गया है और तिरंगे रंग का V कॉलर है.

Pakistan

पाकिस्तान ने अपनी नई किट में अपना राष्ट्रीय रंग हरा बरकरार रखा है. उन्होंने इस जर्सी का नाम 'मैट्रिक्स' रखा है, जो एकता का प्रतीक है.

Canada

कनाडा की जर्सी मुख्य रूप से लाल रंग की है जिसके बीच में मेपल लीफ बना हुआ है.

USA

यूएसए की जर्सी गहरे नीले रंग की है जिसके कंधे पर लाल रंग की धारिया बनी हुई है.

Australia

ऑस्ट्रेलिया की जर्सी हरे रंग की है, जिसमें पीले रंग को भी शामिल किया गया है.

Scotland

स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी में गुलाबी और नेवी ब्लू के प्रमुख शेड्स शामिल किए हैं.

New Zealand

न्यूजीलैंड ने लाइट ब्लू कलर की जर्सी लॉन्च की है जो 1999 की विश्व कप जर्सी से प्रेरित है.

Afghanistan

अफगानिस्तान की जर्सी नीले रंग की है, जो उनकी जनजातियों और लापीस लाजुली क्षेत्र के भीतर एकता का प्रतीक है.

Bangladesh

बांग्लादेश की जर्सी हरे रंग की है. इसमें लाल धारियां भी शामिल है जो जर्सी को शार्प लुक दे रहीं हैं.

Nepal

इस साल नेपाल ने पिछले वर्ष की जर्सी के समान ही किट लॉन्च की है, हालांकि शर्ट के दोनों ओर पीले रंग का टेक्स्ट भी शामिल किया गया है.

Netherlands

नीदरलैंड ने 1996 के पुरुष क्रिकेट विश्व कप की याद दिलाते हुए लगभग वैसी ही डिजाइन वाली जर्सी लॉन्च की है.

South Africa

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के लिए पीले और हरे रंग के प्रमुख रंगों के साथ अपनी किट लॉन्च की है.

VIEW ALL

Read Next Story