Jai Shree Ram:

देखें प्रभु श्री राम की अलौकिक और भव्य तस्वीर

Muskan Chaurasia
Jun 14, 2023

AI Generated Ram Ji Photo:

सोशल मीडिया पर भगवान राम की AI जनरेटेड तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Lord Ram:

ये फोटो वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में भगवान राम कैसे दिखते थे, उसे सोचकर बनाया गया है.

Ram ji ki Photo:

इन फोटो में भगवान राम एक फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोगों के दिल में बस गई है.

Ramchritmanas:

भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि साक्षात प्रभु के दर्शन हो गए.

Ram JI Viral Photo:

वहीं इन फोटो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं. भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.

Ramayana Photo:

हालांकि, इन फोटो को काल्पनिक तौर पर बनाया गया है. इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story