कॉमेडी के बादशाह की जिंदगी के अनसुने पहलू

Riya Bawa
Aug 14, 2024

जॉनी लीवर भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन माने जाते हैं. आज अभिनेता जॉनी लीवर का जन्मदिन है

जॉनी लीवर का असली नाम

दुनिया इन्हें जॉनी लीवर के रूप में जानती है, उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है.

Johnny Lever unknown facts

आइए जानते है जॉनी लीवर की जिंदगी से जुड़े कई अनसुने पहलू हैं जो आपको चौंका सकते हैं.

7वीं कक्षा तक पढ़ाई

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जॉनी लीवर ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. केवल 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है

सड़कों पर बेचा पेन

जॉनी लीवर सड़कों पर पेन बेचा करते थे ऐसे वह फिल्मी सितारों की मिमिक्री करते थे जिससे बिक्री भी खूब अच्छी होती थी.

करियर की शुरुआत

जॉनी लीवर ने शुरुआत दादामुनी (अशोक कुमार) की एक्टिंग से की और उन्होंने इससे बहुत कमाई की.

350 से ज्यादा फिल्में

जॉनी को बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ से मिला था. 350 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस की हैं

फिल्में

'गोलमाल अगेन', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'एंटरटेनमेंट', 'दूल्हे राजा', 'रुप की रानी', 'जुदाई', 'कुछ कुछ होता है', 'नायक', 'आरजू', और खट्टा मीठा जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड

जॉनी को 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिल चुका है.

खाने-पीने के शौकीन

जॉनी लीवर खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं. खासकर उन्हें साउथ इंडियन डिशेज़ जैसे सांभर और राइस बहुत पसंद हैं.

कुल संपत्ति

रिपार्ट के अनुसार जॉनी लीवर के पास कुल करीब 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 227 करोड़ की संपत्ति है.

VIEW ALL

Read Next Story