Karwa Chauth 2023

जानिए करवा चौथ के व्रत का महत्व और कब की जाएगी इसकी पूजा.

Riya Bawa
Oct 26, 2023

Karwa Chauth Date

करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा.

Karwa Chauth Vrat

करवा चौथ को हिन्दू धर्म में सबसे बड़े व्रतों में से एक माना जाता है.

करवा चौथ वाले दिन सब विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए व्रत करती हैं.

करवा चौथ का व्रत पति की लम्बी आयु और स्वस्थ सेहत के लिए रखा जाता है.

महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी कर पूरा दिन निर्जला व्रत रखतीं हैं और 16 श्रृंगार कर तैयार होती हैं.

Karwa Chauth Puja Vidhi

करवा चौथ पर दिन में महिलाएं सूर्यास्त से पहले कथा सुनती हैं और सूर्य को जल चढ़ा कर कुछ फल ग्रहण करती हैं.

महिलाएं करवा चौथ का व्रत चन्द्रमा को छलनी से देखकर और पति की आरती उतारकर खोलती हैं.

Karwa Chauth History

कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत माता पारवती ने महादेव के लिए और द्रौपदी ने पांडवों के लिए रखा था.

करवा चौथ का व्रत रखने से करवा माता सुहाग की रक्षा करती हैं और जीवन सुखमय होता है.

VIEW ALL

Read Next Story