जानें क्या हैं प्रसिद्ध मंदिर मां चिंतपूर्णी की खास बातें, जहां उमड़ती है भक्तों भीड़

Mata Chintpurni Temple

देव भूमि हिमाचल में स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर का विशेष महत्त्व है. मां चिंतपूर्णी मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक प्रमुख तीर्थस्थल है.

Mata Chintpurni

मां चिंतपूर्णी का अर्थ चिंता को दूर करने वाली देवी है. ऐसा माना जाता है कि मां चिंतपूर्णी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की चिंता दूर करती है.

Mata Chinnmastika Mandir

माता चिंतपूर्णी मंदिर को छिन्नमस्तिका मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

Distance

माता चिंतपूर्णी मंदिर हिमाचल के ऊना जिले में स्थित है जो चंडीगढ़ से लगभग 170 KM की दूरी पर है.

History

चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास की बात करें तो प्राचीन कथाओं के अनुसार यहां पर माता सती के पैर गिरे थे और इसी स्थान पर माता छिन्नमस्तिका ने अपनी सखियों की भूख शांत करने के लिए अपना शीश काट लिया था.

Maa Chintpurni jot

मां चिंतपूर्णी मंदिर में जल रही जोत का भी बहुत महत्व है. ये जोत 24 घंटे जलती रहती है.

Kanya Pujan

मनोकामना पूरी होने पर अथवा विशेष रूप से नवरात्र के दिनों में श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर में कन्या पूजन करते हैं.

Havan

मां चिंतपूर्णी मंदिर में लोग घर की सुख शांति के लिए हवन भी करवाते है.

chintpurni mandir belief

मां चिंतपूर्णी मंदिर की एक मान्यता ये भी है कि मां चिंतपूर्णी ज्वाला देवी का प्रसाद स्वीकार नहीं करती है.

Disclaimer

यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story