Kumar Vishwas Birthday

कुमार विश्वास के जन्मदिन पर जानें उनकी कुछ दिल छू लेनें वाली शायरी

Raj Rani
Feb 10, 2024

कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को हुआ था. वह एक भारतीय हिंदी कवि, राजनीतिज्ञ और एक व्याख्याता हैं. आइए जानते हैं उनकी कुछ शायरी

मैं तो झोंका हूं हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा, जागती रहना तुझे तुझ से चुरा ले जाऊंगा. हो के क़दमों पे निछावर फूल ने बुत से कहा, ख़ाक में मिल कर भी मैं ख़ुशबू बचा ले जाऊंगा

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है, कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है. यहा सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसू हैं, जो तू समझे तो मोती हैं जो ना समझे तो पानी है.

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है. मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है.

तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है, तीर पार कान्हा से, दूर राधिका सी है. दूरियां समझती हैं दर्द कैसे सहना है? आँख लाख चाहे पर होठ को ना कहना है.

कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूं. किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूं. मेरी अब राह मत तकना कभी एआसमां वालो, मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूं.

धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती, रात ढलती नहीं, थम जाती है. सर्द मौसम की एक दिक्कत है, याद तक जम के बैठ जाती है.

मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हे बतला रहा हूं मैं कोई लब छु गया था तब, की अब तक गा रहा हूं मैं बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तडपे जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हु मैं.

VIEW ALL

Read Next Story