Mouni Roy Photos

मोनी रॉय का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल,फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Feb 16, 2024

हाल ही में मोनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड लुक में तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटो में मोनी ब्लैक कलर की ड्रैस पहने हुए नजर आ रही हैं.

डीप नैक और स्लीवलैस साटिन ड्रैस में मोनी बहुत खुबसूरत लग रहीे हैं.

मोनी ने लुक को पूरा करने के लिए स्मोकी आईज और मीनीमल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.

मोनी ने इस लुक को गोल्डन रिंग के साथ एक्सेसराईज किया है.

मोनी के इस लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

मोनी रॉय हाल ही में दिलजीत दोसांझ के 'Love Ya' गाने में नजर आई थी.

मोनी ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से की थी.

नागिन सीरियल में अपने किरदार से मोनी रॉय ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

VIEW ALL

Read Next Story