8 साल की उम्र में डेब्यू कर बनाया बड़ा नाम, यहां देखें ओटीटी पर उपलब्ध नीतू की कुछ हिट फिल्में

Raj Rani
Jul 08, 2024

Neetu Kapoor

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर 8 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं ओटीटी पर उपलब्ध उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर.

Do Dooni Chaar

दो दूनी चार एक कॉमेडी फिल्म है जो 2010 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन हबीब फैसल ने किया है और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Besharam

बेशरम एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है.

Deewar

दीवार एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है और सलीम जावेद ने लिखा है. यह ZEE5 पर उपलब्ध है.

Do Kaliyan

दो कलियां कुंडैम देवम, लिसा एंड लोटी और द पैरेंट ट्रैप का रुपांतरण है. यह यूट्यूब पर उपलब्ध है.

Dharam Veer

धरम वीर एक एक्रान कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया है और कादर खान ने लिखा है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Amar Akbar Anthony

अमर अकबर एंथनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया है और कादर खान और केके शुक्ला ने इसे लिखा है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Kala Patthar

सलीम जावेद द्वारा लिखित और यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'काला पत्थर' एक एक्शन फिल्म है. यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Jug Jugg Jeeyo

नीतू कपूर ने जुग जुग जीयो में शानदार अभिनय किया था, जिसमें उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनी थी. महामारी के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story