Nipah virus surge in Kerala

आईसीएमआर ने कहा कोविड-19 से कहीं अधिक है निपाह वायरस का मृत्यु दर

Riya Bawa
Sep 16, 2023

What ICMR said?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक ने कहा है कि निपाह वायरस संक्रमण के मामलों में मृत्यु दर COVID-19 संक्रमण से कहीं अधिक है.

Death rate

डॉक्टर ने कहा, जहां COVID-19 की मृत्यु दर 2-3% थी, वहीं निपाह की मृत्यु दर 40-70% है.

Why Kerala?

केरल में निपाह के प्रकोप के बारे में बात करते हुए डॉक्टर ने कहा, 'हमें नहीं पता कि मामले क्यों सामने आते रहते हैं.'

Origin

निपाह वायरस एक चमगादड़ जनित, ज़ूनोटिक वायरस है जो मनुष्यों और अन्य जानवरों में निपाह वायरस संक्रमण का कारण बनता है और पहली बार मार्च 1999 में मलेशिया के कुआलालंपुर के दक्षिण में स्थित एक गांव सुंगई निपाह में इसकी पहचान की गई.

Symptoms

बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी करना,चक्कर आना, तंद्रा, परिवर्तित चेतना, तीव्र एन्सेफलाइटिस, असामान्य निमोनिया, गंभीर श्वसन संकट और दौरे और गला खराब होना निपाह वायरस के आम लक्षण है.

Treatment

मनुष्यों या जानवरों के लिए कोई इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है लेकिन मनुष्यों के लिए प्राथमिक उपचार सहायक देखभाल है.

Prevention

संक्रमित मनुष्यों के संपर्क से बचें, फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से धोएं. जानवरों के संपर्क से बचें और उन जगहों पर न जाए जहां इसका प्रकोप पहले ही हो चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story