Neeraj Chopra नाम तो सुना होगा, लेकिन उनकी ये 10 बातें शायद ही जानते होंगे आप
Raj Rani
Aug 06, 2024
Paris Olympic 2024
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भले फेंकने के मुकाबले के फाइनल में जगह बना ली है. उनका मुकाबला 8 अगस्त को होगा. इसी बीच आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ कम ज्ञात बातें
World Champion
चोपड़ा ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. वह पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं.
Another Record
इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने डायमंड लीग मीट में रजत पदक जीता और 89.94 मीटर की थ्रो के साथ अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Javelin was not first love
चोपड़ा बचपन में वॉलीबॉल खेलते थे. 11 साल की उम्र में उन्होंने एथलीट जयवीर को पानीपत स्टेडियम में अभ्यास करते देखा ओर उन्हें यह खेल पसंद आ गया.
Record Breaker
चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर थ्रो करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था. 2018 एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2021 में 88.07 मीटर थ्रो करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा.
Career Threatening Injury
चोपड़ा को 2019 में दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी थी. उन्होंने ACNW लीग मीटिंग के साथ वापसी की, जहां उन्होंने 87.86 मीटर का विजयी थ्रो दर्ज किया.
Naib Subedar in Indian Army
2016 में अंडर-20 चैंपियनशिप में जीत के बाद उन्हें भारतीय सेना में नायब सूबेदार नियुक्त किया गया था.
Struggle with Obesity
चोपड़ा बचपन में मोटापे से जूझ रहे थे. 12 साल की उम्र में उनका वजन 90 किलो था.
Humble Roots
24 वर्षीय नीरज चोपड़ा पानीपत के खांद्रा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं जबकि मां गृहिणी हैं.
Arjuna Awardee
चोपड़ा को सितंबर 2018 में भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह पुरस्कार पूर्व भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रदान किया था.
Champion Coach
चोपड़ा को जर्मनी के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी उवे होन ने प्रशिक्षित किया है. होन एकमात्र ऐसे एथलीट हैं जिनके नाम 100 मीटर या उससे अधिक की दूरी तक भाला फेंकने का रिकॉर्ड है.