राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई दी और कामना की, कि उनके अभिनव प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करें.

Poonam
Sep 17, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है.

सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. सीएम ने उन्हें सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृत काल का सारथी' करार दिया.

सीएम योगी

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.

सीएम योगी

नेशन फर्स्ट की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है.

मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु की कामना की.

मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने 'एक्स' पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना है.

अखिलेश यादव

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

अरविंद केजरीवाल

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

इसके साथ ही कहा कि भगवान से दुआ करते हैं कि वह स्वस्थ और दीर्घायु रहें. वह 140 करोड़ भारतवासियों की सेवा करते रहें.

VIEW ALL

Read Next Story