अपने बच्चों से गुस्से में भूलकर भी ना कहे ऐसी बातें, हो सकता है उनके दिमाग पर असर
Manpreet Singh
Jul 08, 2024
बच्चों की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में अगर आपका बच्चा टीनएज में प्रवेश करने जा रहा हो तो ये काम और भी मुश्किल हो जाता है. इस दौरान बच्चों के मनोविज्ञान को समझना और उनसे सही तरीके संवाद करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
कभी ना कहे अपने बच्चों से ये बातें
You Will be Failed
बच्चों को कभी ऐसा नहीं कहना चाहिए कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे या तुम असफल ही हो सकते हो क्योंकि ऐसी बातें उनके आत्मविश्वास को चोट पहुंचा सकती है.
Your Friends are Better than You
अपने बच्चे की तुलना आपको कभी किसी से नहीं करनी चाहिए. तुलना करने पर उनके मन में हीन भावना हो सकती है. वे अपनी क्षमताओं पर संदेह करने लगते हैं.
You Always Make Mistakes
तुम केवल गलतियां कर सकते हो. यह कहने से बच्चों को मानसिक हानि पहुंच सकती है. इससे उनका गुस्सा बढ़ता है और आत्मसम्मान कम हो सकता हैं.
You don't meet my Expectations
बच्चों से उम्मीद लगाना अच्छा है, लेकिन अपनी उम्मींदे उन पर थोपना गलत है. इससे वे बेहद दबाव महसूस कर सकते है और उन्हें असफलता का भी डर लगा रहेगा.
ये बातें कह कर समझा सकते हैं बात
Use Positive Words
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनके साथ हमेशा प्रोत्साहित और सकारात्मक बातें करे.
Take Mistakes as Learning Opportunity
बच्चों को उनकी गलती का दंड देने के बजाए. उन्हें उनकी गलती के बारे में समझाये और उसे सुधारने के लिए प्रोत्साहित करें.
Be Supportive
अपने बच्चे की भावनाओं को समझे और उन्हें विश्वास दिलाएं की आप हमेशा उनके साथ है.