रक्षाबंधन में खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें ये ट्रेंडिंग आउटफिट

Riya Bawa
Aug 18, 2024

रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा हैं और बहनों को सबसे बडी कंफ्यूजन उनके आउटफिट को लेकर होती हैं

Raksha bandhan Outfit Idea

रक्षाबंधन पर क्या पहने, क्या न पहने यह सबसे बड़ी कंफ्यूजन होती हैं तो इन ट्रेंडिंग आउटफिट को फॉलो करें

साड़ी

सिल्क, बनारसी, और कांजीवरम साड़ी इस बार ट्रेंड में हैं इन्हें ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पेयर करें

अनारकली सूट्स

अनारकली सूट्स आजकल ट्रेंडिंग में हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले, चूड़ीदार सूट्स, जैकेट स्टाइल अनारकली सूट्स पहन सकते हैं.

लहंगा चोली

लंहगा चोली भी एक बेहतरीन आउटफिट हो सकता हैं. लंहगा चोली में आजकल सबसे ट्रेंडिंग में पेस्टल रंग के लंहगे हैं,

रक्षाबंधन में ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाने के लिए, फॉलो करें इन हेयर स्टाइल को

Side braid bun

रक्षाबंधन के लिए आप यह हेयर स्टाइल बना सकते हैं बालों को साइड से ब्रेड करें और उन्हें एक सुंदर बन में बदलें. यह हेयर स्टाइल साड़ी या लहंगे के साथ बहुत सुंदर लगेगा

French Braid

यह हेयरस्टाइल क्लासिक और एलीगेंट होता है. इसे बनाने के लिए बालों को फ्रेंच स्टाइल में ब्रेड किया जाता है. आप इस हेयर स्टाइरल को किसी सिंपल सूट के साथ ट्राई कर सकतें है .

Loose Curls

आजकल लूज कलर्स काफी ट्रेंडिंग में हैं अगर आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं तो लूज़ कलर्स एक बढ़िया हेयर स्टाइल हैं यह आपके चेहरे को एक सॉफ्ट और रोमांटिक लुक देता हैं.

Kolhapuri slippers

कोल्हापुरी चप्पल एक एथनिक और क्लासिक सैंडल हैं यह सैंडल साड़ी, लहंगा, या सलवार सूट के साथ परफेक्ट लगती हैं.

Block Heels

ब्लॉक हील्स आपको एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देती हैं यह सैंडल स्टाइलिश होते हैं और यह आपको परफेक्ट ग्रिप और बैलेंस देंती हैं.

zari work sandals

अगर आप कुछ ज्यादा ट्रडिशनल चाहती हैं तो जरी सैंडल्स एक बहतरीन है सैंडल हैं यह आपके ट्रडिशनल लुक को ओर भी ज्यादा सुंदर बना देगा .

VIEW ALL

Read Next Story