कॉलेज जाते समय दिखना है सबसे अलग तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
Riya Bawa
Aug 22, 2024
कॉलेज के दिनों में होते हैं तो खुशी के पल होते हैं ऐसे में हर स्टूडेंट कुछ अलग एक्सपीरियंस होता हैं.
कॉलेज जाते समय खासतौर पर लड़कियों की सबसे बड़ी कन्फ्यूजन उनके कपड़ो और मेकअप को लेकर होती हैं
Makeup Tips For College Girls
आज चलिए लड़कियों की कन्फ्यूजन को दूर करतें हैं कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताएंगे जिससे फेस ग्लो करेंगा.
Natural look
कॉलेज में हल्का और नैचुरल मेकअप बेहतर रहता हैं बेस के लिए बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें.
Right shade of Concealer
आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं लेकिन इसका शेड आपकी त्वचा के रंग से मैच होना चाहिए
Light blush
गालों पर हल्का ब्लश लगाएं ताकि आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगे .
Eyeliner and mascara
हल्का आईलाइनर या काजल आपकी आंखो को डिफाइन कर सकता है इसे बहुत ज्यादा न लगाएं केवल आंखो की खूबसूरती को निखारने के लिए लगाएं
Mascara
अपनी पलके लंबी और घनी दिखाने के लिए आप मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकती है इससे आपकी आंखे बड़ी और सुंदर लगेगी.
Lip balm or lipstick
होठों को मॉइस्चराइज़ रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें अगर लिपस्टिक लगाना चाहती है तो न्यड या फिर हल्के शेड्स लगाएं इससे आपका लुक नैचुरल और सुंदर लगेगा.
Makeup fixer
मेकअप पूरा होने के बाद मेकअप फिक्सर को मेकअप के उपर लगाए इससे आपका मेकअप काफी समय तक टिका रहेगा