एक और धमकी के बाद Salman Khan की बढ़ाई सुरक्षा, जानें पुलिस ने क्या किए इंतजाम

Raj Rani
Oct 19, 2024

लॉरेंस की धनकी के बाद सलमान ख़ान को वाई प्लस सुरक्षा मिली है. आइए जानते हैं पुलिस ने सुरक्षा के क्या इंतजाम किए हैं.

इस श्रेणी में सुरक्षा के लिए 11 जवान सलमान की सुरक्षा में तैनात किए गए है.

11 सुरक्षा कर्मियों में से 4 ट्रेंड कमांडो है जो हर तरह के हथियार को चलाने में माहिर है.

सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के पास आधुनिक पिस्टल, अत्याधुनिक एमपी फाइव गन( जो जेड प्लस सुरक्षा में शामिल गार्ड्स के पास होता है) इसके आलावा AK47 जैसे हथियार है .

सलमान की सुरक्षा में शामिल पुलिस कर्मी दूसरे घेरे में होते है, इसके अलावा करीब 35 निजी बॉडी गार्ड्स भी सलमान की सुरक्षा करते है ये सभी गार्ड्स सलमान के निजी सुरक्षा कर्मी शेरा की निगरानी में होते है .

सलमान के सबसे नजदीक रहकर सुरक्षा देने का काम उनके निजी सुरक्षा कर्मी क्षेत्र करते है याने की सलमान की कुल सुरक्षा तीन लेयर में है .

जरूरत पड़ने पर निजी सुरक्षा गार्ड्स की संख्या भी बढ़ायी जाती है.

इसके अलावा जिस भी पुलिस स्टेशन के हद में सलमान ख़ान शूटिंग कराटे है या फिर किसी कार्यक्रम में शामिल होते है वहाँ के लोकल पुलिस को भी सुरक्षा घेर में शामिल किया जाता है .

सलमान के बॉडी गार्ड् शेरा सलमान के लोकेशन की जानकारी स्थानीय पुलिस से साझा करते है जिसके बाद स्थानीय पुलिस उनके आने से पहले लोकेशन को सुरक्षित करती है.

सलमान के घर के बाहर 35 घंटे 25 से ज्यादा हथियार बंद पुलिस कर्मी मौजूद रहते है.

सलमान ख़ान के साथ कॉन्वॉय में 8-9 गाड़िया मौजूद रहती है जिसमे 4 गाड़िया पुलिस की होती है

किसी भी जगह पर पहुंचने के बाद सलमान को तुरंत गाड़ी से उतरने की मनाही है, लोकेशन पर पहुंचकर सुरक्षा में शामिल कमांडो से हरि झंडी मिलने के बाद ही सलमान अपनी कार से उतर सकते है .

सलमान ख़ुद भी 32 कैलिबर की पिस्टल अपने साथ रखते है जिसका लाइसेंस कुछ समय पहले ही मुंबई पुलिस ने उन्हें दिया है .

VIEW ALL

Read Next Story