जानें सपनों से जुड़े चमत्कारी रहस्य, क्या पता कौन सा सपना हो जाए सच?

Why do dreams come

रात के सोते समय भी इंसान का दिमाग एक्टिव रहता है, जिसके कारण सपने आते हैं.

Dreams Meaning

आइए जानते है अलग-अलग समय पर देखे गए सपनों का क्या अर्थ है.

Day Dream

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दोपहर में देखे गए सपनो का कोई फल नहीं होता है. ये सपने आमतौर पर दिन में हुई घटनाओं पर आधारित होते हैं.

Morning Dreams

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हिंदू धर्म में सुबह 03 बजे से 05 बजे के बीच सपनों के सच होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

Death Dream

खुद की या किसी करीबी की मृत्यु को सपने में देखना शुभ होता है इससे जल्दी ही जीवन के संकट खत्म होते है.

Auspicious Dream

सपने में हाथी के साथ महावत को देखना, सपने में बारिश देखना, सपनो में खुद को देखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे धन की प्राप्ति होती है.

Relationship Dream

वहीं सपने में बारिश का दिखना एक खूबसूरत जीवनसाथी मिलने की ओर इशारा करता है.

Dead People Dream

अगर मृत व्यक्ति सपने में काफी खुश या रोते दिखाई दे तो वह शुभ माना जाता है.

Unsatisfied Dream

अगर मरा हुआ व्यक्ति बार-बार सपने में दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब वह असंतुष्ट है.

Disclaimer

इस लेख में दी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee PHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story