Sawan 2023:

सावन में पूजा के वक्त पहने इस रंग के कपड़े, 'महादेव' की बरसेगी कृपा!

Sawan Somwar 2023:

भगवान शिव की पूजा के लिए सावन का महीना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस साल 4 जुलाई 2023 से सावन की शुरुआत हो रही है.

Sawan Kab Se Start Hai 2023:

वहीं, इस खबर में जानिए शिव जी की पूजा करते वक्त आपको किस रंग के पहनकर पूजा करनी चाहिए.

Sawan Ka Somwar 2023:

मान्यताओं के अनुसार, शिव जी का सबसे प्रिय रंग हरा होता है.

Sawan Color:

सावन में आपको सिर्फ सोमवार को ही नहीं बल्कि सावन के दौरन हर दिन हरे रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करनी चाहिए.

Shravan Puja Vidhi:

हालांकि, आप संतरी, पीले, सफेद और लाल रंग के कपड़े भी पहनकर पूजा कर सकते हैं.

Shiv Ji Puja:

हरा रंग इसलिए भी पहना जाता है क्योंकि सावन हरियाली से जुड़ा है. ऐसे में हरा रंग काफी शुभ होता है.

Green color in Sawan:

ऐसे में अगर आप हरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करते हैं, तो ये आपके लिए लाभकारी हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story