सावन कब से शुरू होगा? यहां जानें सावन के सोमवार की सारी डेट

Muskan Chaurasia
Jul 06, 2024

Sawan 2024 Date:

शिवभक्तों के लिए सबसे खास महीना यानी सावन महीना की शुरूआत होने वाली है.

Sawan 2024 Start Date:

हालांकि सावन के महीने में भक्तों को सावन के सोमवार का इतंजार रहता है.

Sawan 2024:

सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना माना गया है. धार्मिक मान्यता अनुसार, सावन के पूरे एक महीने तक महादेव धरती पर निवास करते हैं.

ऐसे में सावन (Sawan) में शिव जी (Shiv Ji) की पूजा, जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

आपको बता दें, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू हो रहा है.

वहीं, इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा. ऐसे में शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है, तो इसका महत्व बढ़ जाता है

इस बार सावन में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत आएंगे.

बता दें, 22 जुलाई 2024 को पहला सोमवार, 29 जुलाई 2024 को दूसरा सोमवार, 05 अगस्त 2024 को तीसरा सोमवार

वहीं, 12 अगस्त 2024 को चौथा सोमवार और 19 अगस्त 2024 को पांचवा सोमवार पड़ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story