सावन में इस तरह करें शिवलिंग का अभिषेक, शिव होंगे प्रसन्न

Manpreet Singh
Jul 17, 2024

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा और आराधना को समर्पित किया जाता है. इस साल 2024 में, सावन 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक चलेगा. सावन सोमवार व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का उत्तम माध्यम होता है.

इस दौरान शिवलिंग की विधि पूर्वक और सामग्री के साथ पूजा-अर्चना करना भी आवश्यक होता है. यहां जाने क्या है शिवलिंग की पूजा की जरुरी सामग्री और अभिषेक करने की सही विधि.

जल अभिषेक

सबसे पहले शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाता है. जल सबसे सरल और पवित्र सामग्री मानी गई है. ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते है.

दूध

जल के बाद शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है. पुराणों में दूध को अमृत कहा गया है. शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से ग्रहों की शांति और रोगों से मुक्ति मिलती है.

दही

शिवलिंग को दही से नहलाया जाता है. दही एक शीतलता प्रदान करने की वास्तु माना गया है. शिवलिंग को दही से नहलाने से शांति प्रदान होती है.

घी

घी को दही के बाद शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. ऐसा करने से धन-दौलत की प्राप्ति होती है और शिवलिंग पर घी से दिया भी जलाना चाहिए.

शहद

शहद को मधुरता का प्रतीक माना गया है. शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से जीवन में मधुरता आती है और सभी कार्य सफल होते हैं.

फूल और बेल पत्र

सबसे आखिर में शिवलिंग पर बेल पत्र, आंकड़े के फूल, सुपारी, लौंग-इलायची, कपूर और गूढ़ अर्पित करके भी प्राथना की जाती है.

गंगाजल और धुप-दीपक

प्राथना करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर, धुप और दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए.

Disclaimer

लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story