सावन में क्यों नहीं खाते दही और कड़ी? जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Raj Rani
Jul 18, 2024
भगवन शिव के भक्तों का प्रिय महीना 'सावन' 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है और यह 19 अगस्त तक चलेगा.
इस माह भक्त शिव भगवन को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार के व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते है.
कहा जाता है कि सावन के समय दही, कड़ी या दूध से बनी किसी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए.
इसके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण हैं. आइए जानते है क्या है कारण
धार्मिक मान्यता की बात करें तो सावन के दिनों में हम शिवलिंग का दूध और दही से अभिषेक करते हैं. इसलिए हमें दूध, दही या इनसे बनी कोई चीज नहीं कहानी चाहिए.
माना जाता है कि दही या कड़ी का सेवन करने से भगवन नाराज हो जाते हैं और हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
अब वैज्ञानिक कारण की बात करें तो सावन के दिनों में दही और कड़ी कहने से मना किया जाता है या दूध से बनी कोई अन्य चीज का भी कम सेवन करना चाहिए.
सावन या बारिश के दिनों में हमारी पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है और ऐसे में दही-कड़ी का सेवन करना हमरे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव दाल सकता है.
दही में एसिड पाया जाता है और उससे बनी कड़ी हमारे पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती है. इसलिए सावन में दही और कड़ी ना खाने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer
ZeePHH इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. यह केवल सामान्य मानयताओं और जानकारी पर आधारित है.