Vaseline:

छोटी सी वैसलीन के हैं अनेक फायदे, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Cracked Heels:

सर्दियों शुरू होते ही फटी एड़ियों की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में वैसलीन की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

Eye lashes:

लंबी-लंबी घनी पलकों के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप रात को सोते वक्त पलकों पर लगाएं.

Tatto:

टैटू बनवाने के बाद आप इसे यूज कर सकते हैं. ऐसा करने से टैटू बनवाने के बाद होने वाली खुजली से आपको राहत मिलेगी.

Eyebrow:

वहीं आप बेतरतीब आईब्रोज़ के लिए भी वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आईब्रोज़ को सेट कर सकती हैं.

Highlighter:

इसके साथ ही आप इसे हाइलाइटर की जगह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. वैसलीन एक बहुत ही अच्छा और सस्ता हाइलाइटर है.

VIEW ALL

Read Next Story