जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Rajan Nath
May 29, 2023
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई, दंगा करने और ड्यूटी पर तैनात पब्लिक सर्वेंट के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने रविवार को जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च निकाला था.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से 700 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस दौरान 109 पहलवानों को जंतर मंतर से हिरासत में लिया गया.
शाम को विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत सभी महिला प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया था.
पुलिस का कहना है कि अब पहलवानों को दोबारा वहां लौटने नहीं दिया जाएगा.
इस दौरान तमिलनाडु, दिल्ली, और झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ हुए व्यवहार की निंदा की.
जंतर मंतर को खाली करवा कर वहां धारा 144 लागू कर दी गई है और ऐसे में वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है.