बैडमिंटन की यह खिलाड़ी अपने खेल और अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर करती है राज

स्पेन की Carolina Marin विश्व की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं.

Marín ने कई इंटरनेशनल, नेशनल ख़िताब अपने नाम किए हैं.

अब तक के सबसे बड़े पुरस्कार की बात करें तो कैरोलिना मारिन ने रियो 2016 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था.

अपने देश में बैडमिंटन की लोकप्रियता को बढ़ाने के अलावा, ओलंपिक चैंपियन ने भारत में भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हासिल किए हैं.

बता दें Carolina के 439,000 फोल्लोवेर्स में से 30% भारतीय हैं.

भारत में कैरोलिना मारिन ने तब लाइमलाइट बटोरती हैं जब उनका मैच उनकी राइवल भारतीय प्लेयर PV Sindhu के साथ होता है.

Carolina तीन बार 2014, 2016 और 2018 में बैडमिंटन विश्व प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं.

ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

बता दें Carolina María Marín Martín अक्सर इंडिया की तारीफ करती नज़र आती हैं.

वर्षों से भारतीय सुपरस्टार पीवी सिंधु के साथ अपने करीबी मुकाबलों को देखते हुए, मारिन को यहां एक डिसेंट फैन फोल्लोविंग मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story