Countries Without Airport: इन 5 देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट; टूरिज्म के लिए हैं मशहूर

एयरपोर्ट नहीं

यह सुनने में बड़ा अजीब है लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां पर एयरपोर्ट नहीं हैं.

टूरिस्ट स्पॉट

लेकिन, यह देश टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां पर दुनिया भर से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं.

यह है वजह

इन देशों में कम जगह, निकटता और दूसरी वजहों से यहां पर एयरपोर्ट नहीं है.

5 देश

यहां हम ऐसे 5 देशों के नाम बता रहे हैं, जहां एयरपोर्ट नहीं हैं.

वेटिकन सिटी

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां की आबादी करीब 840 है. कम जगह होने की वजह से यहां एयरपोर्ट नहीं है.

मोनाको

मोनाको, दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. यह फ्रांस के पास है. यहां से थोड़ी दूर पर फ्रांस में एयरपोर्ट है.

सैन मरीनो

सैन मरीनो, दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है. यहां की आबादी 30 हजार के करीब है. यहां से बहुत करीब इटली में एयरपोर्ट है.

अंडोरा

अंडोरा, फ्रांस और स्पेन के बीच बसा है. चूंकि इसके करीब में फ्रांस और स्पेन में एयरपोर्ट है, इसलिए यहां नहीं है.

लिकटेंस्टीन

लिकटेंस्टीन, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से घिरा हुआ देश है. यहां करीब में स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया का एयरपोर्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story