इस देश में हर रोज 9 घंटे कड़कती है बिजली; रात में भी रहता है दिन
Siraj Mahi
May 22, 2024
बिजली का कड़कना बहुत से लोगों को बिजली कड़कने से जो आवाज या लाइट निकलती है उससे डर लग जाता है.
लगातार 9 घंटे लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां पर तकरीबन हर दिन लगातार 9 घंटे बिजली कड़कती रहती है.
वेनेजुएला में है यह जगह वेनेजुएला में है. यह जगह काटाटुंबो नदी के किनारे पर है. यह मामला साल में 150 दिन यानी 5 महीने देखने को मिलता है.
काटाटुंबो लाइटिनिंग इस मामले को यहां काटाटुंबो लाइटिनिंग कहा जाता है. यहां हर साल 250 लाइटिनिंग फ्लैशेश पर स्क्वायर देखने को मिलते हैं.
दिन की तरह कई बार यहां इतनी ज्यादा बिजली कड़कती है कि ऐसा नहीं लगता कि यहां रात है. ऐसा लगता है यहां दिन है.
क्या है वजह? यहां पर इतनी बिजली क्यों कड़कती है, इसकी वजह का साफ पता नहीं चल पाया है. लेकिन फिर भी वैज्ञानिक इसके लिए कुछ चीजों को जिम्मेदार मानते हैं.
तेल, यूरेनियम जानकारों का कहना है कि यहां पर ज्यादा तेल है इसलिए ऐसा होता है. या फिर यूरेनियम की ज्यादा मिकदार भी एक वजह है.
झील का पानी यह भी कहा जाता है कि यहां पर एक झील है. झील में गर्म पानी है. जब यह पानी भाप बनकर ऊपर उठता है और ठंजी हवा से टकराता है, तो बिजली कड़कती है.
जिज्ञासा यहां के लोग इस प्रक्रिया को प्लोई (Ploi) के नाम से बुलाते हैं. प्लोई का मतलब है जिज्ञासा (Curiosity). इनके मुताबिक ये नेचर को रिस्पेक्ट करने का सिंबल है.