पैरों के कालेपन और टैनिंग को झट से कम करते हैं ये 5 घरेलू उपाए
Reetika Singh
Jun 07, 2024
गर्मी में पैरों का टैनिंग गर्मी के मौसम में टैनिंग एक आम समस्या है. गर्मी में चेहरे, हाथ-गर्दन के साथ-साथ पैरों पर भी टैनिंग हो जाती है.
5 घरेलू उपाए ऐसे में सैलून के पेडीक्योर के अलावा घरेलू उपचार से भी पैरों के टैन को हटा सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे 5 घरेलू उपाए के बारे में बताएंगे.
दही और बेसन दही बेसन का लेप टैनिंग के लिए काफी फायदेमंद होता है. पैरों को साफ और चमकदार करने के लिए इस पेस्ट को पैर पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ कर निकाल लें.
आलू और नींबू का रस आलू और नींबू का रस पैरों पर लगाने से टैनिंग से हुए दाग-धब्बे कम होते हैं. विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस डेड स्किन को हटाने में काम करता है.
कॉफी और नारियल तेल कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब भी पैरों के टैनिंग को हटाने का काम करता है. इसके पेस्ट को पैरों पर 5 से 10 मिनट तक उंगलियों से धीरे-धीरे स्क्रब करें.
नींबू और चीनी नींबू और चीनी का स्क्रब में टैनिंग रिमूव करने में मदद करता है. नींबू में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण भरपूर होते हैं, जो कि त्वचा को साफ करने में मदद करता है.
चंदन और शहद चंदन और शहद का मिलाकर बना पेस्ट भी टैनिंग रिमूवल के रूप में काम करता है. चंदन त्वचा को साफ करता है और शहद पैरों को हाइड्रेटेड रखता है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.