शिकाकाई में छुपा है बालों का राज; इस्तेमाल के हैं ये चमत्कारी फायदे

Taushif Alam
Sep 24, 2023

शिकाकाई बालों के लिए फायदेमंद होता है.

बाल
शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आपके बालों को टूटने से बचाती है.

मुलायम
इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं.

बालों में नमी
शिकाकाई के नियमित इस्तेमाल से नमी बनी रहती है, साथ ही ये सूजन को भी कम करता है.

सफेद बाल
यह बालों को सफेद होने से बचाता है.

विकास
इसके सेवन से बालों में तेजी से विकास होती है.

बालों में खुजली
शिकाकाई में एंटीफंगल और रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो बालों में खुजली वाली स्कैल्प को खत्म करता है.

हेयर क्लींजर
शिकाकाई एक प्राकृतिक हेयर क्लींजर है.

मुंहे बाल
इसके इस्तेमाल से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story